scorecardresearch
 

आमिर खान ने तस्वीरें शेयर कर किया पिता को याद, लिखा ये स्पेशल पोस्ट

आमिर खान ने रविवार को काम से फारिक होकर अपने पिता की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पिता के साथ छोटे से आमिर खान नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के सेट से आमिर खान का लुक भी वायरल हो चुका है. बिजी शेड्यूल के बीच आमिर खान ने अपने पिता और फिल्म मेकर ताहिर हुसैन को याद  किया है.

आमिर खान ने रविवार को काम से फारिक होकर अपने पिता की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पिता के साथ छोटे से आमिर खान नजर आ रहे हैं. आमिर ने अपने पिता को पकड़ा हुआ है. ताहिर हुसैन बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है. एक तस्वीर में आमिर खान के साथ उनकी मां जीनत हुसैन भी नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Remembering my father...

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा इस क्रिसमस सोलो रिलीज के लिए तैयार है.आमिर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्ट‍ि की है. इस ट्वीट में उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र, करण जौहर ने किया डेट का ऐलान

शादी से पहले काम्या ने एन्जॉय की बैचलर पार्टी, गर्ल गैंग साथ यूं दिए पोज

आमिर खान ने ट्वीट किया- 'कभी-कभी बस एक बातचीत से ही सब कुछ होता है.आग्रह के बाद फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद. उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.' दरअसल, आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. इस बात का ऐलान बहुत पहले कर दिया गया था.

आमिर इसे फैंस को क्रिसमस के तोहफे के तौर पर पेश करेंगे. लेकिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट भी इसी दिन यानी 25 दिसंबर 2020 रखी गई थी. अब जब दो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों का क्लैश हो, तो किसी एक को तो नुकसान उठाना ही पड़ता है.

Advertisement
Advertisement