scorecardresearch
 

समीर सोनी-नीलम कोठारी शादी के बंधन में बंधे

मॉडल-अभिनेता समीर सोनी व अभिनेत्री से ज्यूलरी डिजाइनर बनी नीलम कोठारी 23 जनवरी को विवाह के अटूट बंधन में बंध गए.

Advertisement
X

मॉडल-अभिनेता समीर सोनी व अभिनेत्री से ज्यूलरी डिजाइनर बनी नीलम कोठारी 23 जनवरी को विवाह के अटूट बंधन में बंध गए.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 4' के प्रतिभागी रहे समीर बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद विवाह कर रहे हैं. समीर और नीलम के विवाह समारोह में बॉलीवुड की दिग्‍गज हस्तियां शामिल हुई. शादी का रिसेप्शन 26 जनवरी को होगा जिसमें दोनों के दोस्त और रिश्तेदार मौजूद होंगे.

समीर ने बताया कि वो अपने 'बिग बॉस' के घरवालों को भी अपने रिसेप्शन में बुलाएंगे. समीर और नीलम की मुलाकात एकता कपूर की एक पार्टी के दौरान लगभग तीन साल पहले हुई थी और पहली ही मुलाकात मे समीर नीलम को अपना दिल दे बैठे.

समीर कहते हैं कि वह बिग बॉस के घर में रहने की वजह से लम्बे समय तक मुम्बई से दूर रहे हैं इसलिए फिलहाल हनीमून की योजना तो नहीं बना रहे हैं लेकिन जल्दी ही पिता बनना चाहते हैं. वहीं नीलम ने कहा कि, "मैं बहुत खुश हूं. हमने जल्दी ही परिवार शुरू करने की योजना बनाई है. हम बहुत से बच्चे चाहते हैं."

Advertisement
Advertisement