महीनों पहले अपने मॉडल प्रेमी लुइस डोवलर से अलग हो चुकीं ‘टाइटैनिक’ स्टार केट विन्सलेट एक बार फिर उनके पास लौट गई हैं.
न्यूयार्क पोस्ट ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि एकेडमी अवार्ड से सम्मानित विन्सलेट और ब्रिटिश मॉडल डोवलर इन दिनों एक साथ नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोनों ने सप्ताहांत साथ साथ बिताया और फिर डोवलर डिनर के बाद विन्सलेट को घर छोड़ने गए.
विन्सलेट अपने दूसरे पति सैम मेन्डेज के साथ सात साल बिताने के बाद पिछले साल मार्च में उनसे अलग हो गईं. मेन्डेज फिल्म निर्देशक हैं और इन दोनों का छह साल का एक बेटा जोए है. इससे पहले विन्सलेट ने फिल्म निर्देशक जिम थ्रेप्लेटॅन से विवाह किया था और दोनों की दस साल की एक बेटी मिया है.