scorecardresearch
 

'जिस्म 2' को मिला 'ए' प्रमाण पत्र

आने वाली फिल्म 'जिस्म 2' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'ए' प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया है.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

आने वाली फिल्म 'जिस्म 2' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'ए' प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया है.

फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश है कि फिल्म में काट-छांट केवल उनकी समझ से की गई है. पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जिस्म 2' को 'ए' प्रमाण पत्र मिला है.' उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बताना चाहूंगी कि 'जिस्म 2' काट-छांट से थोड़ी भी प्रभावित नहीं हुई है. पूरी काट-छांट मेरी समझ से की गई है.'

'जिस्म 2' वर्ष 2003 में आई 'जिस्म' का अगला संस्करण है, जो उससे कई गुणा बेबाक है. 'जिस्म 2' में भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि मूल फिल्म में बिपाशा बसु नजर आई थी. 'जिस्म 2' में रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement