बालीवुड फिल्मकार प्रकाश झा की नयी फिल्म ‘आरक्षण’ की शूटिंग के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ यहां पहुंचे, जिनका विमानतल पर उनके प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया.
झा की भोपाल में फिल्माई गई पिछली फिल्म ‘राजनीति’ के बाद यहां बन रही ‘आरक्षण’ दूसरी फिल्म है. इसके फिल्मांकन के लिए अमिताभ के अलावा सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण पहले ही यहां आ चुके हैं.
‘आरक्षण’ फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में अमिताभ की भूमिका महाविद्यालय के प्राचार्य की है. वह अपनी ससुराल भोपाल में पहली बार शूटिंग करेंगे.