अपनी आने वाली फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में बिंदास अंदाज में दिखने वाले अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह लंबे समय से खुद को ‘आइटम ब्वाय’ कहलाने के लिए उतावले हैं.
फिल्म में ‘गो मीरा’ गीत में बिग बी को रंगीन और तड़क भड़क वाले अंदाज में अपनी ही सदाबहार फिल्मों के गीतों पर थिरकते देखा जा सकेगा. इन धुनों में ‘खइके पान बनारस वाला’, ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’, ‘रंग बरसे’ और ‘सारा जमाना’ आदि हैं.
पढ़ें: दादा बनने जा रहे हैं बिग बी
68 साल की उम्र में आइटम ब्वाय कहलाने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों से मैं उत्सुकता से आइटम ब्वाय कहलाने का इंतजार कर रहा हूं. कृपया मुझे ऐसे ही पुकारें. मुझे लगता है कि इस गाने के साथ मेरी इच्छा पूरी हुई और मैं संतुष्ट हूं.’
अमिताभ ने इस फिल्म के निर्माण से जुड़े अपने बेटे अभिषेक के साथ गुरुवार की शाम गीत ‘गो मीरा’ को पहली बार सार्वजनिक किया.
देखें कौन है बॉलीवुड की सबसे हॉट आइटम गर्ल
पुरी जगन्नाथ निर्देशित यह फिल्म एक गुस्सैल बुजुर्ग इंसान की रोमांटिक कॉमेडी कहानी है जो बहुत जल्द अपना आपा खोने के कारण दिक्कत में फंस जाता है.
फिल्म में हेमा मालिनी, मिनिषा लांबा, रवीना टंडन, सोनल चौहान और सोनू सूद भी हैं. यह एक जुलाई को रिलीज होगी.