पूरे देश की निगाहें एक बार फिर से बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की ओर टिक गई हैं. बिग बी अपने पेट की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं.
अमिताभ बच्चन के करोड़ों प्रशंसक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. अमिताभ के पेट की सर्जरी शनिवार को मुम्बई के एक अस्पताल में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि उनकी यह सर्जरी जटिल नहीं है.
अमिताभ ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर लिखा था, 'आज भी मेरे कुछ चिकित्सकीय प्रक्रियाएं हुईं और अब मैं अपने विस्तृत परिवार को बताना चाहता हूं कि 11 फरवरी की सुबह मेरी सर्जरी होने वाली है. मैं अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरा विस्तृत परिवार मुझे ऐसा कराने देगा.'
अमिताभ ने कहा था, 'सीटी स्कैन जांच में पेट में तकलीफ का पता चला, तब सर्जरी के लिए सहमति दी गई..तो अगले कुछ दिन तक मैं अस्पताल में रहूंगा लेकिन आपको अस्पताल से मिलने वाले मेडिकल बुलेटिन उबाऊ हो सकते हैं लेकिन मैं जहां तक सम्भव हो सकेगा आपको सूचनाएं देता रहूंगा.'
69 वर्षीय अमिताभ बीते लम्बे समय से अपनी स्वास्थ्यगत तकलीफों से परेशान हैं और रोग मुक्त जीवन जीना चाहते हैं.
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के मुताबिक उनके पिता अमिताभ बच्चन की 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के चलते ही शनिवार को उनके पेट की सर्जरी होने जा रही है.
अभिषेक ने शनिवार को कहा, 'पा की सर्जरी होने जा रही है. उनकी 1982 में हुई दुर्घटना के चलते ही यह सर्जरी हो रही है. बीते बरसों के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. हमें पूरा विश्वास है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. वह हमेशा स्वस्थ होकर आए हैं.' उन्होंने बताया कि बिग बी का ऑपरेशन मुम्बई में होगा.