रणवीर सिंह की फिल्म 83 का नया करैक्टर पोस्टर सामने आ गया है. ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद का है. एक्टर दिनकर शर्मा फिल्म 83 में कीर्ति आजाद की भूमिका निभा रहे हैं. कीर्ति के लुक में दिनकर का पोस्टर देखने लायक है.
कीर्ति आजाद भारतीय टीम के सीधे हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर थे. साथ ही वे टीम के सबसे शरारती इंसान भी थे. दिनकर शर्मा को आप 83 के पोस्टर में बोलिंग करते हुए देख सकते हैं. रणवीर सिंह, फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और 83 के ऑफिसियल अकाउंट से दिनकर के लुक को शेयर किया गया है. इसमें लिखा गया, 'जब ये चैम्प आपके आसपास हो तो कभी भी दिन बुरा जा ही नहीं सकता. ये हैं सबसे शरारती डेविल.'
View this post on Instagram
Advertisement
सामने आ चुके हैं इनके लुक
बता दें कि फिल्म 83 से रणवीर सिंह के अलावा 6 अन्य एक्टर्स- ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल और अब दिनकर शर्मा के लुक्स सामने आ चुके हैं. हर लुक के साथ फैंस का उत्साह इस फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.
View this post on Instagram
ये फिल्म साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. इस वर्ल्ड कप के फाइनल्स में भारत ने अपनी पहली जीत दर्ज करवाई थी. पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की अगवाई में खेल को जीता गया था. 83 फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, धैर्य करवा और हार्डी संधू जैसे सितारे भी हैं. फिल्म 83, इस साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.