2018 की अबतक की सबसे विवादित फिल्म रही संजय लीला भंसाली की पद्मावत देश ही नहीं विदेश में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 21 दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस लिहाज से पद्मावत भारत की 9वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के वर्ल्ड वाइड आंकड़ों को शेयर किया है.
इस हिसाब से फिल्म पद्मावत ने 3 हफ्तों में देश में 265.45 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने देशभर में ग्रॉस कमाई 345 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही फिल्म ने विदेश में 175 करोड़ का कारोबार किया है. दोनों आंकड़ों को मिलाकर अबतक फिल्म ने 520 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म का विरोध करने वाली करणी सेना के महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
योगेंद्र सिंह कटार ने भी फिल्म देखने के बाद कहा था कि पद्मावत देखी
है, जिसमें राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया है.
यह फिल्म रानी पद्मावती की महानता को समर्पित है. इस फिल्म में रानी
पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच कोई भी सीन नहीं है. इस फिल्म में ऐसा कुछ
नहीं है जो राजपूत समाज के इतिहास और भावनाओं को नुकसान पहुंचाए.
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है अौर फिल्म को बनाने में कुल 180 करोड़ का बजट शामिल है.