scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश

ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश
  • 1/5
पिछले महीने शादी करने के बाद विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा इस समय अपना हनीमून मना रहे हैं. दोनों इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं. यहां विराट साउथ अफ्रीका से क्रिकेट सीरीज खेलने वाले हैं. विराट और अनुष्‍का ने नए साल पर अपनी तस्‍वीर शेयर की है. साथ ही फैन्‍स को न्‍यू ईयर की बधाई दी.
ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश
  • 2/5
विराट और अनुष्‍का ने एक ही फोटो अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर की है. साथ ही कैप्‍शन भी एक ही दिए. उन्‍होंने लिखा है, नए साल पर सभी सुखी, सेहतमंद और संपन्‍न बनें. सभी को शुभकामनाएं. जीवन में प्रकाश और प्रेम बना रहे.
ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश
  • 3/5
ये स्‍टार कपल इससे पहले रोम और फिनलैंड में अपना हनीमून मना चुके हैं; दोनों ने 11 दिसंबर को इटली के एक गांव में शादी की थी. इसमें बाद 21 और 26 दिसंबर को दिल्‍ली और मुंबई में रिसेप्‍शन पार्टी दी, जिसमें देश की मशहूर हस्‍त‍ियां शामिल हुईं.
Advertisement
ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश
  • 4/5
दक्ष‍िण अफ्रीका ट्र‍िप को उनका दूसरा हनीमून बताया जा रहा है. दोनों ने एक सेल्‍फी शेयर की जिसमें वे एक तालाब के किनारे एक खूबसूरत सुबह का लुत्‍फ लेते नजर आ रहे हैं.

ऐसी खूबसूरत रही विरुष्‍का की न्यू ईयर Morning, फैन को किया विश
  • 5/5
अनुष्का केप टाउन में टीम इंडिया के साथ ही कलिनन होटल में रूकी हुई हैं. 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट, 6 ODI और 3 T20 मैचों की सीरीज होनी है.
Advertisement
Advertisement