बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बायोपिक फिल्म के बारे में खबरें आना उनके निधन के बाद से ही शुरू हो गई थीं. कुछ मेकर्स अब इस फिल्म का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं हालांकि फाइनल घोषणा किए जाने तक फैन्स को इंतजार करना होगा. एक तरफ जहां निर्माता-निर्देशक फिल्म की बुनियादी रूपरेखा पर काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने श्रीदेवी की बायोपिक फिल्म में काम करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.
विद्या ने 'स्टारी नाइट्स 2. ओ!' के एक एपिसोड में अपनी यह इच्छा जाहिर की. बोल्ड किरदारों को चुनने के पीछे की वजह पूछने पर विद्या ने कहा, "मैं इस भावना के साथ बड़ी हुई कि मैं अपनी जिदंगी में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत हूं और मुझे लगता है कि इसी से सारा फर्क पड़ता है."
विद्या बालन ने कहा, "जब मुझे 'इश्किया' करने का प्रस्ताव मिला तो मुझे लगा कि ऐसी कम ही पटकथा होती हैं जिसमें एक महिला के लिए जूसी रोल हो और जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे यह बेहद पसंद आई."
विद्या ने कहा कि यदि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बायोग्राफी बनती है तो वह इसमें काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा, "इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होगी लेकिन श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर मैं करना चाहूंगी."
वह इस चैट शो में अपनी बहन प्रिया के साथ शामिल हुईं. एपिसोड रविवार को जी कैफे चैनल पर प्रसारित होगा. बता दें कि श्रीदेवी की पिछले साल 24 फरवरी को बाथटब में दुर्घनावश डूब जाने से मौत हो गई थी.
वह अपने 2 बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को छोड़ गई हैं. जाह्नवी जहां बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत कर रही हैं और फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है वहीं खुशी कपूर अभी लाइमलाइट से दूर हैं.
बात करें विद्या बालन के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म तुम्हारी सुलू में काम करती नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक हाउसवाइफ की भूमिका निभाई थी जो अपने परिवार की आर्थिक मदद करना चाहती हैं.