मिस डीवा 2019 के विनर्स का एलान कर दिया गया है. गुरूवार शाम को मुंबई में हुए एक इवेंट में इन विनर्स के नाम बताए गए. इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मेहमान बनकर पहुंची थीं. पिछले साल की विनर नेहल चुडासमा ने Miss Diva Universe 2019 जीतने वाली मॉडल वर्तिका सिंह को अपना क्राउन दिया. अब वर्तिका देश की तरफ से Miss Universe 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
आइए आपको बताते हैं वर्तिका के बारे में सबकुछ -
वर्तिका सिंह का जन्म 13 अक्टूबर 1991 को लखनऊ में हुआ था. लेकिन उन्होंने अपना बचपन मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बिताया.
वर्तिका ने बाद में लखनऊ के कान्वेंट स्कूल, आई टी कॉलेज और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
साल 2014 में वर्तिका ने मिस दिवा 2014 पेजेंट को पूरा किया था. इस दौरान उन्हें मिस फोटोजेनिक का स्पेशल अवार्ड मिला था. वार्तिक टॉप 7 में आई थीं लेकिन जीती नहीं थीं.
साल 2015 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया के 52वें एडिशन में भाग लिया था. बाद में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल के खिताब को जीता था.
2015 में ही वर्तिका ने बैंकॉक में हुए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था और थर्ड आई थीं.
उन्हें मिस पॉपुलर वोट की लिस्ट में टॉप 10 में जगह मिली थी. बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम में टॉप 20 में जगह मिली थी. उनके फाइनल गाउन को डिजाइनर शेन और फाल्गुनी पीकॉक ने बनाया था. और उनके नेशनल कॉस्ट्यूम को मालविका तातेर ने बनाया था.
साल 2016 में उनका इंटरव्यू और लॉजरे फोटोशूट जीक्यू इंडिया मेन्स मैगजीन में छापा था. जीक्यू इंडिया ने उन्हें 2016 की सबसे हॉट महिलाओं की लिस्ट में स्थान भी दिया था.
साल 2017 में वर्तिका ने फेमस किंगफिशर कैलेंडर में जगह बनाई थी. इस बिकिनी कैलेंडर में मार्च और अक्टूबर के पेज पर वार्तिक को जगह दी गई थी.
वर्तिका ने मॉडलिंग के साथ-साथ समाज सेवा भी की है. उन्होंने वर्ल्ड बैंक द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट में टेक्निकल एडवाइजर के रूप में योगदान दिया था. वे एक नॉन प्रोफिस्ट आर्गेनाईजेशन की एक्टिव मेंबर हैं और समाज की भलाई के लिए काम कर रही हैं.
साल 2019 में वर्तिका को मिस डीवा यूनिवर्स 2019 चुना गया. अब वे मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
Photo Source: Instagram