scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा

हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 1/6
टीवी के मोस्ट फेवरेट और पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 8 जुलाई सोमवार को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. लेकिन इस बार दिव्यांका और विवेक अपनी वेडिंग एनिवर्सरी किसी रोमांटिक लोकेशन पर नहीं, बल्कि हॉस्पिटल में सेलिब्रेट किया.
हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 2/6
दरअसल, इन दिनों विवेक दहिया हॉस्पिटल में एडमिट हैं.  मकाऊ वेकेशन से लौटने के बाद विवेक की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद विवेक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. विवेक की रिपोर्ट में इंटेस्टाइनल इंफेक्शन और लिवर एबिस की दिक्कत सामने आई है. उनका अभी हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है.

हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 3/6
वेडिंग एनिवर्सरी के दिन विवेक के हॉस्पिटल में होने की वजह से कपल ने अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने का प्लान कैंसिल कर दिया था. लेकिन विवेक और दिव्यांका के स्पेशल डे को यादगार बनाने के लिए उनके परिवार के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में केक के साथ सरप्राइज दिया है.
Advertisement
हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 4/6
इसके बाद दिव्यांका और विवेक ने हॉस्पिटल में ही केक काटकर अपनी थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. दिव्यांका ने सेलीब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. दिव्यांका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'Unique Anniversary bring in is this...when the family sneaked in a cake to surprise us...when Viv and I exchanged a high-five instead of a piece of cake!#HappyAnniversary love!'
हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 5/6
बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 को भोपाल में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी. दिव्यांका और विवेक अपनी शादी की हर सालगिरह का जश्न अलग अंदाज में मनाते आए हैं, लेकिन इस बार विवेक के बीमार होने की वजह से वो ठीक तरह से अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट नहीं कर सके.


हॉस्पिटल में पति संग दिव्यांका ने यूं सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, केक भी काटा
  • 6/6
बता दें कि विवेक और दिव्यांका डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 के पहले एपिसोड को होस्ट करने वाले थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से शायद अब विवेक एपिसोड का हिस्सा नहीं रहेंगे.

PHOTO:INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement