सीरियल 'शक्ति' में सीधी-सादी सौम्या का रोल निभाने वाली रुबीना दिलैक रीयल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं. अपनी टीवी इमेज से हटकर रुबीना अपने फोटोग्राफर ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अभिनव शुक्ला की किल्क की हुई फोटोज को इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं. देखें उनकी कुछ खास PHOTOS...
रुबीना ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'छोटी बहू' से अविनाश सचदेव के अपोजिट की थी. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा आने लगी थी. पर दोनों जल्द ही अलग हो गए. रुबीना की मुलाकात अभिनव से एक पार्टी के दौरान हुई.
रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला में हुआ था. ईसर्टन आई की टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियाई वुमन की लिस्ट में रुबीना को 26वां रैंक मिला था.
2016 में रुबीना को सीरियल 'शक्ति' में अपने रोल सौम्या के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा (जूरी) की तरफ से इंडियन टेलीविजन अवार्ड (आटीए) से सम्मानित किया गया था.
रुबीना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ ब्लैक ड्रेस में एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों हॉट लग रहे हैं.
हाल ही में अफवाह आई थी कि रुबीना, अभिनव से अगले साल शादी कर सकती हैं.