scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी

PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 1/9
टीवी की संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी का जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ था. सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये हैं मोहब्बतें' से पॉपुलर हुई दिव्यांका टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उन्होंने अपनी भोली और मासूम सूरत के साथ क्यूट-सी स्माइल से लाखों लोगों का दिल जीता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन शादी के बाद उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वह पहले से ज्यादा फिट, स्टनिंग और ग्लैमरस लगने लगी हैं.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 2/9

उन्होंने पिछले साल टीवी एक्टर विवेक दहिया से शादी की थी. उस दौरान उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. उनकी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों में यह साफ नजर आता है.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 3/9
यह फोटोशूट एक्ट्रेस ने शादी से पहले शूट कराया था. इसमें और आज की तस्वीर देखने पर पता चलता है कि उन्होंने शेप में आने के लिए कितनी मेहनत की है.
Advertisement
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 4/9
शादी के बाद उन्होंने खुद को काफी ग्रूम किया है. उनकी बॉडी पहले के मुकाबले काफी टोन्ड हो गई है. साथ ही वह स्टाइलिश भी नजर आने लगी हैं.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 5/9
अपने पति विवेक की तरह फिट दिखने के लिए वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.

PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 6/9
बता दें, अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने हसबैंड विवेक के साथ थाईलैंड में मौजूद हैं.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 7/9
तस्वीर में दिव्यांका बेहद स्लिम नजर आ रही  हैं. वह अपनी डाइट का भी खासा ध्यान रखती हैं.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 8/9
इशिता का रोल निभा रही दिव्यांका पहले अक्सर साड़ी या सूट में देखी जाती थी. लेकिन शादी के बाद उनकी पर्सनैलिटी में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है.
PHOTOS: शादी के बाद स्लिम हुईं दिव्यांका, अब दिखती हैं ऐसी
  • 9/9

अब वह टीवी पार्टियों, अवॉर्ड नाइट्स  और वेकेशन के दौरान ग्लैमरस ड्रेस में दिखाई देती हैं. वजन घटने के बाद अब वह वेस्टर्न में काफी सहज दिखती हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement