टीवी के हॉट और चार्मिंग एक्टर में शुमार अर्जुन बिजलानी का आज जन्मदिन है. सीरियल नागिन से घर-घर में पॉपुलर हुए अर्जुन आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनकी क्यूट सी स्माइल पर लाखों लड़कियां मरती हैं. लेकिन अर्जुन के दिल पर तो उनकी हमसफर नेहा स्वामी राज करती हैं. वैसे इन दोनों की लव स्टोरी बड़ी फिल्मी है. जहां एक हीरो होता है, एक हीरोइन और पहली नजर का प्यार...
अर्जुन की नेहा से मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. जहां वह इस खूबसूरत ब्यूटी की सादगी पर वह दिल हार बैठे. उन्हें नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. नेहा की सादगी ने अर्जुन को आकर्षित किया.
वहीं नेहा बहुत शर्मीली और रिजर्व रहती हैं. उन्हें घुलने मिलने में थोड़ा वक्त लगता है. इसीलिए उन्होंने पहली मुलाकात में अर्जुन के लिए प्यार महसूस नहीं किया. लेकिन धीर-धीरे जब दोनों की मुलाकात होने लगी. तो नेहा भी इस स्मार्ट हीरो के प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाईं.
एक कैजुअल मुलाकात में अर्जुन ने नेहा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया. 8 साल लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद वह दोनों 20 मई 2013 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी का सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड रहा. उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद मुंबई में इंडस्ट्री के लोगों के लिए रिसेप्शन किया.
जनवरी 2015 में इस कपल के घर एक नन्हा राजकुमार जन्मा. जिसका नाम अयान रखा गया. दोनों ही पेरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
अर्जुन की ही तरह उनका बेटा भी काफी हैंडसम है. वह अपने लिटिल मास्टर के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. बेटे अयान को वह लकी चार्म मानते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, जब अयान पैदा हुआ तो मैंने टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही साइन किया था और इसके बाद मुझे नागिन का ऑफर आया.
अर्जुन काफी रोमांटिक हैं. वह कहते हैं कि मैं हर चीज में रोमांस देखता हूं. वाकई इन दोनों की केमिस्ट्री तो लाजवाब है. वह अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
वैसे नागिन में मौनी के पति का किरदार निभाने वाले अर्जुन का उनके साथ अफेयर होने की भी चर्चा थी. लेकिन अर्जुन और मौनी ने हमेशा इन खबरों का खंडन किया है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
इन दिनों वह टीवी शो इश्क में मरजावा में नजर आ रहे हैं. उन्हें एकता कपूर के शो नागिन से पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा अर्जुन लेफ्ट राइट लेफ्ट, मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, मिले जब हम तुम, यह है आशिकी, परदेस में मिला कोई अपना, रोड डायरिस, तेरी मेरी लव स्टोरी, काली- एक पुनर अवतार, जो बीवी से करे प्यार और परदेस में है मेरा दिल जैसे शोज कर चुके हैं.
वैसे अर्जुन ने 2016 में आई फिल्म 'डायरेक्ट इश्क से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'फुल्ल फुकरे' में भी काम किया है. 2016 में उन्होंने झलक दिखला जा- 9 में भी हिस्सा लिया था.