scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो

तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 1/6
टीवी की दुनिया में सास-बहू का मेलोड्रामा हमेशा ही पसंद क‍िया जाता रहा है. लेकिन इसे पूरी टक्कर दे रहे हैं कॉमेडी ड्रामा शोज. इन शोज में न तो कोई रोना-गाना है और  न कोई साजिश का शिकार. इन सारे मसालों के ब‍िना भी कॉमेडी शो का अपना फ्लेवर है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. एक तरफ जहां कई बड़े बजट शो चंद महीने में शुरू होकर बंद हो गए हैं, वहीं कॉमेडी शोज में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने शानदार 11 साल पूरे कर लिए हैं.

आइए जानते हैं टीवी की दुन‍िया में हिट कॉमेडी शोज के बारे में.
तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 2/6
तारक मेहता का उल्टा चश्मा:
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 11 साल पूरे कर लिए हैं. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजा ये शो 11 साल बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. तारक मेहता 28 जुलाई 2008 को लॉन्च हुआ था. सबसे लंबे चले हिंदी शोज की टॉप लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है.
तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 3/6
भाबीजी घर पर हैं:
भाबीजी घर पर हैं मार्च 2015 में शुरू हुआ था. शो का डायरेक्शन शशांक बाली ने किया है. शो ने हाल ही में एक हजार एपिसोड पूरे किए.
Advertisement
तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 4/6
द कपिल शर्मा शो:
कॉमेडी के बादशाह द कपिल शर्मा शो लंबे वक्त से दर्शकों के बीच हिट है. शो की शुरुआत पहले कलर्स चैनल पर हुई थी. इसके बाद ये शो सोनी चैनल पर शुरू हुआ. उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी कप‍िल शर्मा का रुतबा बरकरार है. सलमान खान के प्रोड्कशन तले शुरू हुए शो ने 50 एपिसोड पूरे किए हैं. टीआरपी चार्ट पर ये शो टॉप 5 में अक्सर अपनी जगह बनाकर रखता है.
तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 5/6
जीजा जी छत पर हैं:
साल 2018 में जनवरी में शुरू हुआ था. शो को फैंस ने खूब पसंद किया. जहां कई मेलोड्रामा बंद हो रहे हैं. वहीं कॉमेडी ड्रामा जीजा जी छत पर हैं अपनी जगह बनाए हुए है.



तारक मेहता के 11 साल: TV पर सास-बहू के ड्रामे को टक्कर दे रहे हैं ये कॉमेडी शो
  • 6/6
बावले-उतावले:
साल 2019 में शुरू हुए बावले-उतावले गुड्डु और फंटी की कहानी है. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने सराहा है. भले ही टीआरपी के चार्ट से ये शो बाहर है लेकिन सालों से चल रहे सास-बहू सोप के बीच इसकी जगह बनी हुई है. ये शो सोनी सब पर टेलीकास्ट होता है.
Advertisement
Advertisement