टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में आए दिन दिखाए गए हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शकों को काफी अट्रैक्ट करते हैं. शो के मेकर्स टीआरपी को हाई रखने के लिए नए-नए प्लॉट लेकर आते भी रहते हैं.
बता दें कि शो की टीआरपी को बूस्ट रखने के लिए मेकर्स शुरुआत से ही एक ऐसे ट्रैक का सहारा लेते आए हैं, जिसने वाकई में शो की टीआरपी को बढ़ाने का काम किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस ट्रैक की बात कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रैक इंडियन सीरियल और फिल्मों में इस्तेमाल होने वाला सबसे कॉमन शादियों का ट्रैक है.
बताने की जरूरत नहीं कि भारत में शादियों को काफी महत्व दिया जाता है. शादियों पर बेस्ड फिल्में हों या फिर टीवी सीरियल्स, दर्शकों को ये काफी पसंद आते हैं. यही वजह है कि ये रिश्ता शो में शुरुआत से ही शादियों को काफी महत्व दिया गया है. शो में अक्षरा और नैतिक की शादी का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आज तक कायम है. शो में 10 साल के लंबे सफर में अब तक कई शादियां दिखाई जा चुकी हैं.
खास बात ये है कि इस शो में शादियों का जश्न एक या दो दिन नहीं, बल्कि महीनों तक चलता है. हर शादी में अलग-अलग थीम रखी जाती हैं. थीम के हिसाब से महीनेभर शादियों का जश्न दिखाया जाता है. कपड़ों से लेकर डांसिंग प्रोग्राम तक हर चीज पर फोकस किया जाता है. दर्शकों को भी सीरियल में शादी वाला ट्रैक काफी भाता आया है और इससे शो की टीआरपी को काफी फायदा मिलता है.
शादियों के अलावा ये रिश्ता शो में सभी तीज त्योहार के जश्न पर भी काफी फोकस किया जाता है. त्योहार कोई भी हो इस शो में ग्रैंड तरीके से हर त्योहार प्रमुखता से दिखाने की परंपरा रही है. शो में ट्रैडिशनल गाने- बजाने के साथ त्योहार को मनाने के तरीके लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाने का काम भी करते हैं.
बता दें कि ये रिश्ता शो ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो के तीन हजार एपिसोड पूरा करने की खुशी में सीरियल की स्टार कास्ट ने जश्न मनाया और इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाले शो की लिस्ट में आता है, जो शुरुआत से अब तक टीआरपी की टॉप रेटिंग में बना हुआ है.
वहीं शो में इन दिनों इमोशनल ड्रामा भी चल रहा है. शो में कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी एक बार फिर अपने बेटे की वजह से साथ आ गए हैं. हालांकि कार्तिक की शादी वेदिका से हो चुकी है. बीते दिनों कार्तिक की शादी वेदिका से होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन इस मामले पर शो के मेकर्स का कहना है कि वेदिका का रोल कुछ दिनों का है. आगे जाकर कार्तिक और नायरा जल्द एक-दूसरे के साथ रहेंगे.
(PHOTO: INSTAGRAM)