कई बार ये देखा जा चुका है कि विदेशी हस्तियों को भारत का अनोखा कल्चर बहुत ज्यादा आकर्षित करता है. कई आम और खास विदेशी टूरिस्ट हर साल भारी संख्या
में भारत दर्शन के लिए आते हैं. हाल फिलहाल की बात करें तो यूपी के जाने माने ब्रज इलाके में इन दिनों हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मैरी एगरोपोलॉज पहुंची हुई हैं.
खास बात ये है कि ब्रज इलाके में एक्ट्रेस दो खास मकसद के लिए आई हैं. एक तो भगवान कृष्ण को करीब से जानना और दूसरा यहां पहुंचकर सोशल वर्क करना.
कनाडा बेस्ड एक्ट्रेस मारिया, EMMY नोमिनेटिड हॉलीवुड फिल्म sci-fi सीरीज की एक्ट्रेस हैं. भारत पहुंची ये एक्ट्रेस मथुरा के संदीपन मुनी में एक स्कूल भी गईं और बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया. बच्चों से बातचीत कर उन्होंने देश के कल्चर को समझने की कोशिश की.
फूड फॉर लाइफ ऑर्गनाइजेशन द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाए गए इस स्कूल में एक्ट्रेस मैरी ने काफी वक्त तो बिताया ही साथ ही इस स्कूल के एक बच्चे को गोद
भी लिया. मैरी इस बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएंगी.
बता दें मैरी साल 2017 में फूड फॉर लाइफ ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़ीं थीं. मैरी ने इस संस्था की सहायता के लिए लॉस एंजेलिस में Food for Life Vrindavan नाम
का इवेंट भी ऑर्गनाइज किया.
साल 2009 में I Love You Beth Cooper फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस मैरी ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा- मुझे इस विजिट के दौरान
भगवान कृष्ण के बारे में जानने और भारत के कल्चर को करीब से जानने का मौका मिला है.
मैरी ने आगे कहा- 'मेरा बचपन से ही ये सपना था कि मैं कृष्ण और भारत के बारे में जानूं. और मेरा ये सपना फूड फॉर लाइफ ऑर्गनाइजेशन के जरिए पूरा हो गया है'.
मैरी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर मथुरा के स्कूल के बच्चों के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
मैरी इंस्टाग्राम पर अपने विजिट के दौरान जरूरतमंद बच्चों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इन तस्वीरों के जरिए वह अपने फैन्स को गरीब बच्चों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करती नजर आती हैं.
फूड फॉर लाइफ ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर रूपा रघुनाथ दास ने बताया कि स्कूल के बच्चे मैरी के आने से बेहद खुश हैं, वह उनकी कंपनी को बहुत एंजॉय करते हैं.