सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर 29 जुलाई को रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सोनम कपूर फिल्म के हीरो दुलकर सलमान के साथ पहुंचीं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनम कपूर, रेड कलर का गाउन पहने नजर आईं. उनके साथ नजर आए दुलकर सलमान ब्लू सूट में थे.
लॉन्च इवेंट में द जोया फैक्टर के साथ लगभग पूरी कास्ट नजर आई. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म की कहानी जोया सोलंकी (सोनम का किरदार) की है, जिसे उसके पापा क्रिकेट के लिए लकी मानते हैं. एक दिन ऐसा आता है जब जोया को सब लकी मानने लग जाते हैं और उसकी तस्वीर बनाकर पूजा करने लगते हैं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए. सोनम के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है.
द जोया फैक्टर में सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान, अंगद बेदी और संजय कपूर अहम रोल में हैं. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.
फोटो: सोनम कपूर और दुलकर सलमान (ब्लू सूट में) के साथ अन्य लोग.