ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीम ने हाल ही में शिल्पा रायजादा के घर पर लंच पार्टी एन्जॉय की. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीम के गेट टुगेदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
लंच पार्टी में मोहसिन खान, नियती जोशी, स्वाती, सचिन त्यागी, समीर
ओंकार, सिमरन खन्ना सभी शामिल हुए. पूरी टीम ने खूब मस्ती की. इस दौरान सभी
सिंपल और नो मेकअप लुक में दिखे.
हालांकि, पार्टी से शिवांगी जोशी (नायरा) गायब दिखीं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अचानक लंच का प्लान. @samir_onkar @alihasanturabi @khan_mohsinkhan @niyatijoshiofficial @swatichitnisofficial @simrankhannaofficial #homemadecooking #cooking #lovetocook missed Shivangi @shivangijoshi18.”
शो में इन दिनों चल रहे ट्रैक की बात करें तो नायरा और कार्तिक अलग हो गए हैं. नायरा कार्तिक को छोड़कर गोवा आ गई हैं. वहीं कार्तिक को लगता है कि नायरा की मौत हो गई है.
नायरा और कार्तिक का एक बेटा है. बेटे का नाम है कायरव. हालांकि, कार्तिक को पता नहीं है कि उसका एक बेटा है. आने वाले एपिसोड्स में कायरव और कार्तिक की मुलाकात का सीक्वेंस दिखाया जाएगा.
बता दें कि ये शो लंबे अरसे से टीवी पर राज कर रहा है. शो के साथ इन दिनों चल रहे प्लॉट को भी पसंद किया जा रहा है.