scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार

एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 1/7
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इतने सालों बाद भी दर्शकों का चहेता शो बना हुआ है. इस शो के किरदार घर-घर में पहचाने जाते हैं. इस शो के हंसमुख किरदारों की बात करें तो दर्शक ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि‍ इस सीरियल के कई ऐसे किरदार हैं जि‍नका पहले टीवी इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था.
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 2/7
हम बात कर रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार आत्माराम तुकाराम भि‍ड़े. मास्टर भि‍ड़े जिनका असल नाम मंदार चांदवाडकर है वह अब रियल लाइफ में भी लोगों के बीच भि‍ड़े के नाम से ही मशहूर हो गए हैं.
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 3/7
बीबीसी से बातचीत में इस एक्टर ने बताया कि साल 2008 में जब उन्होंने इस सीरियल में काम करना शुरू किया था तभी से जैसे उनका दूसरा नामकरण हो गया था, जो कि मंदार से आत्माराम तुकाराम भि‍ड़े हो गया. ऐसा मंदार इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने बताया कि सोसायटी में अब कोई भी उन्हें मंदार के नाम से नहीं बल्कि भि‍ड़े के नाम से ही जानते हैं.
Advertisement
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 4/7
इस एक्टर ने आगे कहा-' यहां तक मेरे किराना और धोबी के बिल पर भी भि‍ड़े नाम लिखा आता है.'
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 5/7
इस बातचीत में मंदार ने दर्शकों को ये भी बताया कि वह पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने तारक मेहता में काम करने से पहले दुबई में करीब 3 साल तक बतौर इंजीनियर जॉब की.
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 6/7
मंदार ने बताया कि क्योंकि वह एक थि‍एटर आर्टिस्ट थे इसलिए एक्टिंग का कीड़ा उनमें हमेशा से ही था इसलिए वह दुबई से जॉब छोड़कर मुंबई आ गए. मंदार ने इस बारे में कहा- 'जब मैं नौकरी छोड़ यहां आया था मेरे पास कुछ नहीं था, मुझे नहीं पता था मैं क्या करूंगा लेकिन ये पता था यही मेरा पैशन है. और आज भगवान की दुआ से मुझे ये शो मिल गया.'
एक्टर बनने से पहले दुबई में इंजीनि‍यर था 'तारक मेहता...' का ये स्टार
  • 7/7
मंदार इस टीवी शो के अलावा थि‍एटर में भी एक्टिव हैं और कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement