scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में

क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 1/8
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ से 28 नवंबर को शादी कर ली. चौंकाने वाली बात यह थी कि शादी में तनुश्री नहीं आई थीं. तो क्या अपनी बहन से वो नाराज हैं या कोई और वजह है.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 2/8
मीडिया में उनकी अनुपस्थिती को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो तनुश्री नहीं चाहती थीं कि उनका सामना बॉलीवुड के किसी भी शख्स से हो.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 3/8
दूसरी रिपोर्ट की मानें तो तनुश्री किसी यात्रा पर हैं. यह सभी जानते हैं कि उन्होंने आध्यात्म का रास्ता अपना लिया है और वो ज्यादातर समय यात्रा पर ही रहती हैं.
Advertisement
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 4/8
वो यूएस में रहती हैं और खबरों के मुताबिक, इशिता अपनी शादी के पहले दो महीने यूएस में अपनी बहन के साथ बिता कर आई हैं.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 5/8
तनुश्री 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स बनी थीं. उन्होंने 'आशिक बनाया आपने', 'चॉकलेट', 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्में की हैं. उनका फिल्मी करियर सफल नहीं रहा.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 6/8
वत्सल, इशि‍ता से लगभग 10 साल बड़े हैं. वत्सल और इशिता ने लाइफ ओके के शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में पहली बार एक साथ काम किया था. तभी से दोनों के एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 7/8
शादी में क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही हिस्सा बनें. इसके अलावा अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल और बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड के भी कई स्टार्स भी शादी में नजर आए.
क्या बहन से नाराज हैं तनुश्री दत्ता, नहीं दिखी थीं शादी में
  • 8/8
इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से 2012 में की थी. इशिता फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. कपिल शर्मा के साथ उनकी फिल्म 'फिरंगी' भी रिलीज होने वाली है.
Advertisement
Advertisement