Taimur Holiday latest photo बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड तैमूर स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तीनों के फैमिली ट्रिप की तस्वीरें छाई हुई हैं. एक नई फोटो सामने आई है जिसमें तैमूर बर्फ की गुफा में पापा सैफ की गोद में बैठे हुए हैं. ब्लू कलर की जैकेट, रेड पैंट और ब्राउन बूट में तैमूर ने ठंड से बचने का पूरा जुगाड़ कर रखा है.
सैफ-करीना न्यू ईयर से पहले ही स्विट्जरलैंड पहुंच गए थे. बता दें, स्विट्जरलैंड करीना-सैफ का फेवरेट होलिडे डेस्टिनेशन है. वे इससे पहले भी कई बार Gstaad आ चुके हैं. इस साल कपल ने न्यू ईयर के मौके पर Gstaad के बर्फीले मौसम का भरपूर मजा लिया.
कपल के ट्रिप की तस्वीरों से मालूम पड़ता है कि वे कितना एंजॉय कर रहे हैं. सैफ के स्कीइंग की तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं. फोटो में तैमूर का बेहद क्यूट अंदाज देखने को मिलता है.
न्यू ईयर बैश में करीना का ग्लैमरस लुक देखने को मिला था. वे ब्लू
कलर के थाई स्लिट गाउन में स्टनिंग डीवा लग रही थीं. वहीं सैफ व्हाइट कलर
के सूट में हैंडसम दिखे.
स्विट्जरलैंड जाने से पहले कपल ने बेटे तैमूर का साउथ अफ्रीका में दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था. समंदर किनारे सैफ-करीना की तैमूर संग कई तस्वीरें सामने आई थीं.
सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही Netflix के हिट वेब शो सैक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं करीना, करण जौहर की तख्त में दिखेंगी. मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल भी अहम रोल में होंगे.
तख्त के अलावा करीना कपूर लंबे अरसे बाद अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज में काम करेंगी. करीना की पिछली रिलीज वीरे दी वेडिंग थी. मूवी सुपरहिट रही थी.
PHOTOS: INSTAGRAM