scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध

'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 1/6
अगर आप 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखते हैं, तो आप बबिता जी को भी जानते होंगे. लेकिन वो जान-पहचान सिर्फ उनके बबिता जी के रोल तक ही सीमित होगी. तो हम आपको बताते हैं कि छोटे परदे की ये बबिता जी असल जिंदगी में मुनमुन दत्ता के नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में उनके रिलेशनशिप के बारे में एक खबर आई है.
'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 2/6
इस खबर की मानें, तो मुनमुन दत्ता बॉलीवुड के एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि ये रिलेशनशिप ज्यादा नही चला और उनका ब्रेकअप हो गया.

'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 3/6
ये कहानी कोई एक-दो साल पुरानी नहीं है. साल 2008 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसी साल दोनों का ब्रेकअप भी हो गया.

Advertisement
'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 4/6
मुनमुन की कहानी की ये हीरो थे अरमान कोहली. बताया जाता है कि मुनमुन के उनसे ब्रेकअप की वजह थी अरमान का गुस्सा. सुनने में तो यहां तक आता है कि वेलेंटाइन-डे पर अरमान कोहली ने मुनमुन की पिटाई तक कर दी थी.
'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 5/6
अब आप सोचेंगे कि अब इन सब बातों का क्या मतलब! तो आपको बता दें कि हाल ही में डॉली बिंद्रा ने इन सब बातों का खुलासा किया है.उन्होंने तो यह भी कहा कि अरमान मुनमुन के साथ हमेशा गलत बर्ताव करता था. 

'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
  • 6/6
डॉली का यह भी कहना है कि उन्होंने और उनके पति कैजादा ने मुनमुन और अरमान का रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. परेशान होकर मुनमुन को अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करानी पड़ी. पुलिस ने इस पर एक्शन लिया.

Advertisement
Advertisement