scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर

टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर
  • 1/5
सुरेश ओबेरॉय हिन्दी फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं. अपनी आवाज और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं. ओबेरॉय का जन्म 17 दिसंबर, 1946 को ब्लूचिस्तान  (ब्रिटिश इंडिया) में जन्मे थे. जानिए सुरेश ओबेरॉय के बारे में दिलचस्प बातें.
टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर
  • 2/5
सुरेश ओबेरॉय का परिवार विभाजन के बाद हैदराबाद में आकर बस गया था. यहां उनके पिता ने मेडिकल की चेन शुरू की थी. पिता के निधन के बाद उनके भाइयों ने इस बिजनेस को संभाला और सुरेश ने एक्टिंग और स्टेज की ओर अपना रुख कर लिया.
टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर
  • 3/5
चूंकि ओबेरॉय की आवाज मजबूत थी. इसलिए उन्हें तुरंत रेडियो पर शो मिलने लगे. वे स्टेज प्ले भी करने लगे. इसके बाद किसी ने उन्हें एफटीआईआई से एक्टिंग कोर्स करने की सलाह दी. इस सलाह पर अमल करने से पहले ओबेरॉय की मुलाकात तमिलनाडु की रहने वाली यशोधरा से हुई. जिनसे 1974 में सुरेश ओबेरॉय ने शादी की. 1976 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम विवेक ओबेरॉय है.
Advertisement
टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर
  • 4/5
शादी के बाद सुरेश ओबेरॉय मुंबई आ गए और एड एजेंसी से संपर्क किया. शुरू में उन्हें चारमीनार सिगरेट और लाइफबॉय साबुन का एड मिला. इसके बाद उन्हें फिल्मों में रोल भी मिलने शुरू हो गए. सुरेश ओबेरॉय की पहली फिल्म एक बार फिर थी, लेकिन ये सफल नहीं रही. उन्हें कामयाबी मिली लावारिस फिल्म से इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुरेश ओबेरॉय ने करीब 135 फिल्मों में अभ‍िनय किया.
टेनिस और स्वीमिंग चैम्प‍ियन रह चुके हैं सुरेश ओेबेरॉय, इसलिए बने एक्टर
  • 5/5
ओबेरॉय स्वीमिंग और टेनिस में भी चैम्प‍ियन रहे हैं. उन्हें बॉय स्काउट में राष्ट्रपति से सम्मान मिल चुका है. वे स्कूल के दिनों में स्पोर्ट्स में बेहद एक्टिव रहे हैं.
Advertisement
Advertisement