scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब

बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 1/6
सनी लियोनी पर आई बायोपिक वेब सीरीज की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. इसमें खुद सनी ने अपना किरदार निभाया है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. इस वेब सीरीज से सनी के प्रशंसकों को उनके निजी जीवन के करीब आने का मौका मिलेगा. एक हालिया इंटरव्यू में सनी ने अपने जीवन के बारे में बातें की हैं. साथ ही सीरीज में खुद के किरदार को निभाए जाने के विषय पर भी अपनी राय व्यक्त की है.
बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 2/6
सनी ने ये इंटरव्यू मिड डे को दिया. इसमें उनसे पूछा गया कि इस बायोपिक में काम उन्होंने क्यों किया. जवाब में सनी ने कहा- 'नमह फिल्म्स से शरीन मंत्री और मेरे पति डेनियल वेबर मेरे पास ये आइडिया लेकर आए. डॉक्यूमेंट्री को लेकर अपने पिछले तजुर्बों की बुनयाद पर मैं कुछ भी करने के मूड में नहीं थी.'
बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 3/6
शरीन ने इस वेब सीरीज के बनने का उद्देश्य मुझसे शेयर किया. मैं किसी ह्यूमन स्टोरी पर फिल्म करना चाहती थी जोकी वैसी ना हो जैसा लोग मेरी फिल्मों के बारे में अनुमान लगाते हैं.
Advertisement
बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 4/6
ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ये रोल अपनी छवि सुधारने के लिए किया है. सनी ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे में क्या-क्या सोचते हैं. पर इस फिल्म में सिर्फ सच्चाई दिखाई गई है.'
बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 5/6
जब उनसे पूछा गया कि अपनी पुरानी जिंदगी को दोबारा दोहराकर उन्हें कैसा लगा. सनी ने इसपर कहा- 'मेरे लिए इस सीरीज को शूट करना बहुत ज्यादा मुश्किल था. मैं बता नहीं सकती कि मेरे साथ क्या गुजर रही थी. दूसरे सीजन ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया था. मैं अभी तक इससे उबर नहीं पाई हूं.'
बायोपिक पर उठे सवाल, तो सनी लियोन ने दिया ये जवाब
  • 6/6
''मैं अपनी ही लाइफ के दूसरे पहलू को देख रही थी और इस बारे में सोच कर मेरी आखों में आंसू आ जा रहे थे. मुझे मेरी कहानी पता है. मैंने अपने जीवन में कैसे निर्णय लिए इस बारे में भी मुझे पता है. मैं उस समय मान्सिक रूप से इतना अवेयर नहीं थी कि जो डिसीजन मैं ले रही हूं उसका मेरे परिवार और रिश्तेदारों पर क्या असर पड़ेगा.
Advertisement
Advertisement