scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें

क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 1/11
पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' चर्चा में हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज इस वेब सीरीज में 10 एपिसोड के जरिए सनी लियो की लाइफ बताई गई है. जानिए इसकी 10 खास बातें.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 2/11
1. ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज बायोपिक है, जिसमें लीड कैरेक्टर ने खुद ही अपनी भूमिका निभाई है.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 3/11
2. सनी लियोनी को पहले एपिसोड में पत्रकार अनुपम चौबे को इंटरव्यू देते दिखाया गया है. इस दौरान सनी कई तीखे सवालों का जवाब देती हैं. पोर्ट स्टार बनने के बारे में सनी कहती हैं कि इसके लिए गट्स चाहिए. कपड़े उतारने के लिए भी मजबूत इरादों की जरूरत होती है. जब इस पर इंटरव्यूर सवाल उठाते हैं तो सनी जवाब देती हैं कि फिर आप क्यों नहीं ट्राय कर लेते.
Advertisement
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 4/11
3. सनी के बारे में बताया गया कि जब वे 13 साल की थीं, तब उनकी फैमिली कनाडा से लॉस एंजेल्स सेटल हो गई थी. हालांकि, सनी लॉस एंजेल्स नहीं जाना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिर उनके सारे दोस्त छूट जाएंगे.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 5/11
4. सनी बचपन में गाती बहुत अच्छा थीं. बायोपिक में जगह उन्हें गुरुद्वारे में गाते दिखाया गया.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 6/11
5. सनी लियोनी को ग्लैमरस पार्टियों में जाने का शौक और मैगजीन्स का कवर पर आने की हसरत बचपन से थी. बायोपिक में भी इसे दिखाने की कोशिश की गई है.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 7/11
6. सनी लियोन अपनी हसरतों को पूरा करने के अपने माता पिता पर डिपेंड न रहकर खुद पैसे कमाना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने जूस बेचा, घर-घर अखबार डाले और भी कई ऑड जॉब किए.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 8/11
7. सनी को उनके घर में और स्कूल फ्रेंड्स के बीच सनी या करणजीत नहीं, बल्क‍ि गोगू कहकर बुलाया जाता था.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 9/11
8. सनी की बायोपिक में उनके पहले किस का भी जिक्र है. वे स्कूल के एक लड़के को किस करती है, जिसे उनके पिता जसपाल सिंह वोहरा देख लेते हैं. इसके बाद वे लड़के के पिता को उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं.
Advertisement
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 10/11
9. सनी के पहले फोटोशूट का भी जिक्र है.  इसमें वे बोल्ड अंदाज में नजर आईं.
क्या है सनी लियोनी की बायोपिक में? जान लें ये 10 दिलचस्प बातें
  • 11/11
10. सनी लियोनी के माता-पिता को उनके बोल्ड फोटोशूट का पता तब चलता है, जब वे एक बुक स्टोर पर किताबें खरीदने जाते हैं और एक मैगजीन के  कवर पर अपनी बेटी की बोल्ड तस्वीर देखते हैं.
Advertisement
Advertisement