सुहाना खान आज यानी 22 मई को 18 साल की होे गई हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर बर्थडे जैसे खास मौके पर चाइल्डहुड फोटोज को शेयर करने का क्रेज देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ सुहाना के जन्मदिन पर भी हुआ. देखें उनकी कौन सी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
सुहाना की इन तस्वीरों को एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने शेयर किया है.
बता दें महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर सुहाना की बेस्ट बडी में से एक हैं. दोनों का याराना बचपन से लेकर अबतक बरकरार है.
महीप ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटी शनाया संग सुहाना की ये पूल में क्लिक की गई फोटोज को शेयर किया है. महीप ने इस तरह सुहाना को बर्थडे की बधाई दी है.
सुहाना और शनाया को पूल में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
सुहाना की चाइल्डहुड गैलरी से ये एक क्यूट तस्वीर.
सुहाना का बचपन का गर्ल गैंग अब ऐसा नजर आता है.
सुहाना के बर्थडे से एक दिन पहले गौरी खान ने भी अपनी बेटी की ये ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है.
सुहाना बी टाउन में अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं. इन दिनों सुहाना का मेकओवर, लुक और उनका ड्रेसिंग सेंस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बॉलीवुड गलियारों में भी सुहाना के ग्लैमरस अंदाज को काफी सराहा जा रहा है. यही वजह है कि उनकी ग्लैमरस से लेकर चाइल्डहुड फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.