बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की चहरे की चमक का राज सिर्फ योग ही नहीं, बल्कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी भी है. लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी रचाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी मैरिड
लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. राज कुंद्रा भी अपनी डियर वाइफ को लग्जरी लाइफ देने में कोई कमी नहीं छोड़ते. यही वजह है कि वह द बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर महंगी कारें तक शिल्पा
को गिफ्ट कर चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस को सबसे महंगा वेडिंग एनिवर्सरी गिफ्ट मिला है तो वो हैं शिल्पा शेट्टी. वेडिंग एनिर्वसरी पर राज कुंद्रा ने शिल्पा को दुनिया की
सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. हालांकि शिल्पा ने कुछ दिनों पहले ही बताया है कि वह अपनी इस प्रॉपर्टी को बेच चुकी हैं.
न सिर्फ वेडिंग एनिर्वसरी, बल्कि शादी के मौके पर भी राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के लिए ये दिन यादगार बनाने की कोशिश की थी. कॉस्मोपॉलिटन के अनुसार, राज ने शिल्पा को 50 लाख रुपये का वेडिंग लहंगा, 3 करोड़ रुपये की
20 कैरेट डायमंड रिंग तोहफे के तौर पर दी थी.
सी फेसिंग बंगले की चाहत रखने वाली शिल्पा शेट्टी का यह सपना भी राज कुंद्रा ने पूरा कर दिया. उन्होंने मुंबई में लग्जरी विला शिल्पा को गिफ्ट किया. इस विला का नाम 'किनारा' है और शिल्पा अपना ज्यादातर समय इसी विला में बिताती हैं.
न सिर्फ दुबई और मुंबई में, बल्कि साल 2012 में राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए नोएडा की 80 मंजिला बिल्डिंग अपार्टमेंट सुपरनोवा में 3000 वर्गफुट का अपार्टमेंट खरीदा.
ना सिर्फ भारत में, बल्कि इंग्लैंड में शिल्पा के लिए राज ने 7 कमरों का एक आलीशान घर खरीदा है, जिसका नाम राज महल रखा गया है.
राज महल के अलावा राज ने शिल्पा को सेंट्रल लंदन में भी 7 करोड़ रुपये का एक लग्जरी हाउस गिफ्ट किया है.
महंगी कारों के शौकीन राज कुंद्रा अकसर शिल्पा को BMW से लेकर लैंबॉर्गिनी जैसी कई कारें गिफ्ट कर चुके हैं. यहां तक कि जब राज ने शिल्पा को लैंबॉर्गिनी कार गिफ्ट की थी तो उनका ये तोहफा
खूब चर्चाओं में रहा. इसकी वजह थी भारत में शिल्पा एकलौती ऐसी शख्स थीं जिनके पास लैंबॉर्गिनी का वो एडिशन मौजूद था. क्योंकि अभी तक इस कार को भारत में लॉन्च ही नहीं किया गया था.