scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना

PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 1/6
शर्लिन चोपड़ा हाल ही में एक दम बदले हुए लुक में नजर आईं. शर्लिन इन दिनों जिम में पसीना बहा रही हैं. वे मुंबई की बॉडी स्कल्पचर जिम के बाहर देखी गईं.
PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 2/6
शर्लिन ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. दूसरी ओर बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 3/6
वीडियो नेपाल में किसी इवेंट का बताया जा रहा है. शर्लिन हिट सॉन्ग ''मेरे रश्के कमर'' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Advertisement
PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 4/6
वीडियो में देखा जा सकता है कि शर्लिन के डांस को वहां बैठे लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. ये डांस वीडियो खुद शर्लिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है.
PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 5/6
सोशल मीडिया पर फैंस को शर्लिन का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसे अब तक 132,136 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
PHOTOS: ऐसी दिखने लगीं शर्लिन चोपड़ा, जिम में बहा रहीं पसीना
  • 6/6
मूवी कामसूत्र-3D और प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर दिखने के बाद शर्लिन चोपड़ा चर्चा में आई थीं. शर्लिन ने इंटरनेशनल मैग्जीन 'प्लेब्वॉय' में न्‍यूड फोटोशूट करके सबको चौंका दिया था. फिल्मों में उनके बोल्ड सीन्स पर काफी विवाद भी हुआ था. लेकिन आलोचकों की उन्हें कभी कोई परवाह नहीं है.
Advertisement
Advertisement