scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट

इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 1/7
सुहाना खान सेलि‍ब्रेटी किड लिस्ट में इस समय छाई हुई हैं. सुहाना अपने लुक और ड्रेस सेंस को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों मम्मी गौरी की हैलोइन पार्टी में गोल्डन ड्रेस में नजर आईं सुहाना अब पापा शाहरुख के बर्थ डे पार्टी में कैजुअल लुक में पहुंचीं. लेकिन ऊपर से नीचे तक व्हाइट कलर में नजर आईं सुहाना की व्हाइट टी शर्ट की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 2/7
गिवेंची (Givenchy) की टी-शर्ट और उसके साथ डेनिम शॉर्ट्स और सफेद स्नीकर्स वाला सुहाना का ये लुक काफी कूल था. लेकिन सुहाना की सिर्फ टी शर्ट की कीमत लगभग 52 हजार रुपये थी.
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 3/7
सुहाना सोशल मीडिया पर काफी चर्चित सेलि‍ब्रेटी किड हैं और उनके फैंस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Advertisement
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 4/7
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन्हीं खबरों के बीच उन्हें एक ऑडिशन स्टूडियो में देखा गया था.
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 5/7
सुहाना लंदन में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन फिलहाल छुट्टियों में भारत आई हुई हैं. शाहरुख पहले बोल चुके हैं कि सुहाना बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं और वो स्टेज पर बहुत अच्छा परफॉर्म करती हैं. बता दें कि सुहाना की एक्टिंग की तारीफ शबाना आजमी भी कर चुकी हैं.
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 6/7
मम्मी गौरी खान की हैलोइन पार्टी में गोल्डन ड्रेस में हेवी मेकअप और ओपन हेयर के साथ सुहाना का लुक काफी पसंद किया गया था. वहीं इसी पार्टी में गोल्डन ड्रेस में ही नजर आईं मलाइका का लुक सुहाना के आगे फीका नजर आया.
इंटरनेट की नई सनसनी हैं सुहाना खान, पहनती हैं 52 हजार का टीशर्ट
  • 7/7
कुछ दिन पहले सुहाना एक ऑरेंज ड्रेस में नजर आई थीं जिसकी कीमत लगभग 60 हजार के आसपास थी. इस ड्रेस की वजह से सुहाना को ट्रोल किया गया था.
Advertisement
Advertisement