scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे

मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 1/6
बॉलीवुड के पावर कपल शाहि‍द कपूर और मीरा राजपूत दोनों का रिलेशनशि‍प शानदार रहा है. दोनों की केमिस्ट्री इवेंट्स से लेकर इंस्टाग्राम पर इस कपल के रोमांस को जगजाहिर कर देती है. पि‍छले दो सालों से हेल्दी मैरिज रिलेशनशि‍प की मिसाल बना इस कपल ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 2/6
शाहिद ने हाल ही में अपनी मैरिड लाइफ को लेकर एक चैट शो में वॉडरोब से लेकर बेडरूम सीक्रेट्स के बारे में बात की. शाहिद ने बताया कि जिस घर में वह अभी रह रहे हैं वह शादी से करीब 6 महीने पहले तैयार हुआ था. इस कारण उनके हिसाब से ही दो वॉडरोब तैयार किए गए और कोई भी लेडी बॉडरोब नहीं बना था लेकिन जब मीरा की एंट्री हुई तो एक वॉर्डरोब उन्हें दिया गया.
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 3/6
शाहिद ने बताया कि कैसे मीरा की शू कलेक्शन धीरे-धीरे उनके वॉर्डरोब स्पेस को भी खा रही है. शाहिद बोले कि इतने शू पेयर तो उनके पास भी नहीं हैं जितने कि उनकी पत्नी मीरा के पास हैं.
Advertisement
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 4/6
यही नहीं चैट शो के दौरान शाहिद ने बेडरूम सीक्रेट्स के सवाल पर एक जवाब में कहा- 'मीरा मेरे कपड़े पहनकर सो जाती हैं.'
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 5/6
कुछ दिन पहले मीरा और शाहिद का एक मैगजीन के लिए रोमांटिक फोटोशूट भी हुआ था.
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
  • 6/6
आखि‍री बार फिल्म पद्मावत में महाराजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आए शाहिद को उनके इस अदायगी के लिए दादा साहेब फाल्के के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
Advertisement
Advertisement