scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 1/7
'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस साल जनवरी में मां बनी थीं. इन दिनों वे मैटरनिटी लीव पर हैं और अपने बेटे मिरान के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. बेटे के साथ समय बिताने के अलावा सौम्या टंडन पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कम करने में जुटी हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि महज तीन महीने में सौम्या ने काफी वजन घटा लिया है.

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 2/7
सौम्या टंडन पहले की तरह परफेक्ट बॉडी शेप में आ गई हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है इसमें वे योगा करती नजर आ रही हैं. फिर से परफेक्ट फिगर में लौटने के लिए सौम्या टंडन ने किस कदर मेहनत की है ये देखते बनता है.
प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 3/7
प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या ने 9 महीने हेल्दी डाइट ली थी. प्रेग्नेंसी के समय वे योगा करना नहीं भूलती थीं. सौम्या ने फिर से शेप में लौटने के बाद वर्कआउट के कई लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 4/7

तस्वीरों में सौम्या टंडन एरियल योगा करती दिख रही हैं. फोटो में सौम्या स्लिम लुक में दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- Ariel yoga, my first class.

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 5/7
बता दें, सौम्या टंडन ने 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. शादी करने से पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 6/7

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या टंडन अनीता भाभी के रोल में नजर आती हैं. शो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है. सौम्या एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट पहनती हैं. शो में उन्हें 'गोरी मेम' के नाम से भी बुलाया जाता है.

प्रेग्नेंसी के 3 महीने में सौम्या टंडन ने घटाया वजन, हुईं स्लिम
  • 7/7
'भाबीजी घर पर हैं' से पहले सौम्या टंडन कई टीवी शोज और फिल्मों में छोटे रोल निभा चुकी हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान &टीवी के कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' से मिली. इस शो ने सौम्या की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाए.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement