scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे

कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 1/7
वरुण धवन और सारा अली खान फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन वरुण के डायरेक्टर पिता डेविड धवन कर रहे हैं. वरुण और सारा को मुंबई में डांस रिहर्सल के दौरान स्पॉट किया गया. दोनों डांस क्लास के बाहर नजर आए.
कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 2/7
दोनों सितारें फिल्म के एक गाने के लिए डांस प्रैक्टिस कर रह हे हैं. लुक की बात करें तो वरुण ने कार्गो पैंट और जैकेट पहन रखा था. वहीं सारा अली खान सिंपल टॉप और ब्लैक लेगिंग्स में नजर आईं.
कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 3/7
वरुण और सारा पहली बार साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई कुली नंबर 1 की रीमेक है. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने काम किया था.
Advertisement
कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 4/7
दोनों सितारों ने बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म से वरुण का लुक जारी हो गया है. फिल्म में वह कुली के कैरेक्टर में नजर आएंगे.

कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 5/7
हाल ही में वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सारा अली खान के साथ दिख रहे थे. फिल्म के गाने के लिए गणेश उन्हें प्रैक्टिस कराते नजर आए थे.
कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 6/7
फिल्म के लेखन का काम फरहाद सामजी ने किया है. यह 1 मई, 2020 को रिलीज की जाएगी. कुली नंबर 1 के रीमेक में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन इसका मूल आधार पुरानी फिल्म वाला ही होगा.
कुली नंबर 1: वरुण संग सारा की डांस प्रैक्टिस, इस अंदाज में नजर आए सितारे
  • 7/7
कुली नंबर 1 के अलावा सारा आली खान, इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में भी नजर आएंगी. इसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी. इसे अगले साल 14 फरवरी को रिलीज करने की तैयारी है.

(फोटो: योगेन शाह)
Advertisement
Advertisement