scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?

सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 1/7
पिछले दो दिन से देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में सपना चौधरी के जाने को लेकर गहमागहमी है. पहले खबर आई कि लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली सपना ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. हालांकि बाद में सपना ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस में जाने की बात को फर्जी करार दे दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने की बात कही. इसके बाद सपना के बीजेपी में आने की अटकलें तेज हैं. सपना राजनीतिक रूप से अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से महत्वपूर्ण हो गई हैं.

लेकिन आखिर सपना चौधरी के सपने क्या हैं? बतौर स्टेज परफॉर्मर करियर की शुरूआत करने वाली सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना के पास स्टारडम है, पैसा है, फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक सपना की चर्चा है.पिछले तीन साल में उन्होंने जो कुछ हासिल किया है वह किसी सपने से कम भी नहीं.

पर इतना सब हासिल करने के बाद भी सपना चौधरी के सपने अभी अधूरे भी हैं. चलिए जानते हैं सपना के अधूरे और पूरे हुए सपनों की कहानी...
सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 2/7

आज तक के एक प्रोग्राम में सपना चौधरी ने हाल ही में बताया था कि अभी उनके सपनों की अच्छे तरीके से शुरूआत भी नहीं हुई है. बकौल सपना, ''अभी तो शुरूआत करनी बाकी है. बहुत सारी चीजें बाकी हैं.'' हालांकि बहुत सारी चीजों में सपना चौधरी को क्या पाना बाकी रह गया है इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया.

सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 3/7

वैसे बचपन में सपना चौधरी का इंस्पेक्टर बनने का सपना था. मगर पिता के बीमार होने की वजह से उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इस कारण से सपना चौधरी को पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. ऐसे में सपना का ये सपना अधूरा ही रह गया. लेकिन रील लाइफ में सपना चौधरी के इस सपने को पंख जरूर मिले.
Advertisement
सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 4/7
अपनी डेब्यू मूवी 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में सपना चौधरी ने सिल्वर स्क्रीन आईपीएस अफसर का रोल निभाया. सपना चौधरी कई इंटरव्यू में पुलिस इंस्पेक्टर बनने के अपने सपने का जिक्र कर चुकी हैं.

सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 5/7

सपना ने अभय देओल स्टारर मूवी में ''नानू की जानू'' में आइटम सॉन्ग किया था. गाने का नाम ''तेरे ठुमके सपना चौधरी'' था. ये गाना सपना चौधरी की जिंदगी में खास महत्व रखता है. इस गाने का बनना सपना के लिए उनके एक सपने के साकार होने जैसा था.
सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 6/7

एक इंटरव्यू में सपना ने खुद के नाम पर गाना बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा था- ''मेरा एक सपना साकार हुआ. नाम पर गाना या बायोग्राफी बनना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात होती है. मेरे नाम पर गाना लिखा जाना बहुत बड़ी, शॉकिंग और खुशी की बात रही.''

सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने, कितने पूरे, कितने अधूरे?
  • 7/7
सपना चौधरी को असली पहचान बिग बॉस 11 का हिस्सा बनकर मिली. आज सपना चौधरी के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. जल्द ही उनकी जिंदगी पर बेस्ड मूवी भी बनने वाली है. उम्मीद है कि सफलता का बुलंदियों को छू रहीं सपना चौधरी के बड़े-बड़े सपने जल्द ही साकार हो.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement