पिछले दो दिन से देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में सपना चौधरी के जाने को लेकर गहमागहमी है. पहले खबर आई कि लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली सपना ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. हालांकि बाद में सपना ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस में जाने की बात को फर्जी करार दे दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने की बात कही. इसके बाद सपना के बीजेपी में आने की अटकलें तेज हैं. सपना राजनीतिक रूप से अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से महत्वपूर्ण हो गई हैं.
लेकिन आखिर सपना चौधरी के सपने क्या हैं? बतौर स्टेज परफॉर्मर करियर की शुरूआत करने वाली सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना के पास स्टारडम है, पैसा है, फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक सपना की चर्चा है.पिछले तीन साल में उन्होंने जो कुछ हासिल किया है वह किसी सपने से कम भी नहीं.
पर इतना सब हासिल करने के बाद भी सपना चौधरी के सपने अभी अधूरे भी हैं. चलिए जानते हैं सपना के अधूरे और पूरे हुए सपनों की कहानी...