जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों उर्दू सीख रही हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है वो उर्दू की किताब लेकर पढ़ना शुरू कर देती हैं. उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में भी उर्दू की किताब रखी है. हालांकि सलमान खान के पापा सलीम खान उनसे कहते हैं कि पहले हिंदी सीख लो.
जैकलीन ने कहा, सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है. वह अपने आस-पास के सभी लोगों की जरूरत के समय मदद करते हैं. उन्होंने मुझे एक अच्छे हिंदी टीचर से मिलवाया है.
शादी के बारे में उन्होंने कहा, शादी को लेकर फिलहाल मेरा कोई प्लान नहीं है. यहां तक कि मेरा कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है.
रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा के बारे में जैकलीन का कहना है कि उनका फिल्म मेकिंग का अपना अलग ही है.
सलमान की स्टाइल के बारे में जैकलीन ने कहा, सलमान का खुद का फैशन स्टाइल है, जो उनपर बेहतरीन लगता है. अनिल कपूर के स्टाइल के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रिया उन्हें अच्छी तरीके से स्टाइल करती हैं.
जैकलीन ने कहा, मुझे संजय लीला भंसाली के साथ काम करना है. यह बात मैंने उन्हें बहुत बार कही है. देवदास मैंने पहली हिंदी फिल्म देखी थी. उसके बाद मैंने ब्लैक देखी थी.