scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह

उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 1/6
जैकलीन फर्नांडिस  इन दिनों उर्दू सीख रही हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है वो उर्दू की किताब लेकर पढ़ना शुरू कर देती हैं. उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में भी उर्दू की किताब रखी है. हालांकि सलमान खान के पापा सलीम खान उनसे कहते हैं कि पहले हिंदी सीख लो.

उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 2/6
जैकलीन ने कहा, सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है. वह अपने आस-पास के सभी लोगों की जरूरत के समय मदद करते हैं. उन्होंने मुझे एक अच्छे हिंदी टीचर से मिलवाया है.
उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 3/6
शादी के बारे में उन्होंने कहा, शादी को लेकर फिलहाल मेरा कोई प्लान नहीं है. यहां तक कि मेरा कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है.

Advertisement
उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 4/6
 रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा के बारे में जैकलीन का कहना है कि उनका फिल्म मेकिंग का अपना अलग ही है.

उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 5/6
सलमान की स्टाइल के बारे में जैकलीन ने कहा, सलमान का खुद का फैशन स्टाइल है, जो उनपर बेहतरीन लगता है. अनिल कपूर के स्टाइल के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रिया उन्हें अच्छी तरीके से स्टाइल करती हैं.

उर्दू सीख रही हैं जैकलीन, सलमान के पापा देते हैं ये सलाह
  • 6/6
जैकलीन ने कहा, मुझे संजय लीला भंसाली के साथ काम करना है. यह बात मैंने उन्हें बहुत बार कही है. देवदास मैंने पहली हिंदी फिल्म देखी थी. उसके बाद मैंने ब्लैक देखी थी.

Advertisement
Advertisement