रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है. बालीवुड गलियारों में इनके अफेयर के किस्से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों के डेटिंग की न्यूज छाई हुई हैं. इस बीच रणबीर-आलिया एक-दूसरे को लेकर ऐसा बयान दे देते हैं जिससे उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर मुहर लगती है. कभी रणबीर आलिया की तारीफों के कसीदे पढ़ते दिखते हैं तो कभी आलिया ऐसा करती हैं. आखिर दोनों के रिलेशन की सच्चाई क्या है इस पर चर्चा जारी है.
एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उनकी जिंदगी में आलिया के आने से क्या असर हुआ है. एक्टर ने कहा, ''आलिया मेरी जिंदगी में पॉजिटिव एप्रोच लाई हैं. वे रंग जोड़ती हैं और सहज हैं. आलिया बहुत मेहनती हैं और अनुशासन में रहती हैं. बतौर एक्टर मैं उनकी तारीफ करता हूं.''
वे आगे कहते हैं, ''ये सभी चीजें मुझे फिर से उत्साह और ऊर्जा से भर देती हैं. मैं फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों से हूं. नई एनर्जी मिलने से थकान दूर भागती है.''
ब्रह्मास्त्र में आलिया और अमिताभ के साथ काम करने पर वे कहते हैं, ''सेट पर अलग-अलग एनर्जी होती है. आइकन अमिताभ बच्चन के साथ काम करना शानदार है और आलिया सेट पर नई एनर्जी लेकर आती हैं. ये प्रोजेक्ट अयान मुखर्जी की जिंदगी है, इसलिए हम इसे प्यार के साथ ट्रीट कर रहे हैं.''
हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के सामने आलिया भट्ट के बारे में कहा, "आलिया भट्ट फिल्म जगत में घटित हुई बेस्ट चीज हैं."
वहीं आलिया भी रणबीर की तारीफ करने से पीछे नहीं हटती. कई बार उन्हें अपना क्रश बता चुकीं आलिया ने रणबीर की अपकमिंग फिल्म 'संजू' के गाने "कर हर मैदान फतेह" के बारे में कहा था कि उन्हें इस गाने का नशा हो गया है.