सिंगापुर पहुंचे निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा फिर सुर्खियों में है.
सिंगापुर में निक जोनस के कंसर्ट के चलते दोनों के वीडियोज और तस्वीरें
इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
इस कंसर्ट के दौरान सिंगर अभगन्सया रेजा संग प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर क्लिक कराई है.
कॉन्सर्ट
से पहले प्रियंका और निक को सिंगापुर के एक नाइट क्लब में पार्टी करते भी
देखा गया था. उनके रोमांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में
दोनों को पार्टी के दौरान काफी करीब देखा गया.
कंसर्ट के दौरान प्रियंका को निक के लिए हूटिंग और चियरअप करते हुए देखा गया.प्रियंका का ऐसा करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
निक संग प्रियंका के बढ़ रहे रोमांस के चर्चों के बाद अब इस कपल की शादी के एलान का इंतजार हो रहा है.