बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका अपनी फिल्म का प्रमोशन करने डांस इंडिया डांस में पहुंचीं. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जज कर रही हैं.
शो में प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर खान के साथ अपनी डॉन फिल्म के सॉन्ग आज की रात पर जमकर डांस किया. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को एक साथ डांस करते देखना फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह है.
शो में प्रियंका चोपड़ा की लुक ने सभी का ध्य़ान अपनी और खींचा. बता दें कि प्रियंका डांस इंडिया डांस में Versace की बेहद क्लासी ब्लेजर ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
प्रियंका ने 4 बटन्स वाली ब्लेजर ड्रेस को मटैलिक हाई हील्क के साथ कैरी किया. आपको जानकर हैरानी होगी प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत 3, 24, 800 रुपये की है. प्रियंका की इस लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने डांस इंडिया डांस के स्टेज पर करीना के साथ खूब एन्जॉय किया. करीना और प्रियंका ने दूसरे के साथ बूमेरांग वीडियो भी बनाई, जिसे प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 3 साल बाद प्रियंका किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मूवी में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शरफ भी अहम भूमिका में हैं. सोनाली बोस ने फिल्म का निर्देशन किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
मूवी में जायरा वसीम, प्रियंका और फरहान की बेटी बनी हैं. द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जो कि पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित थीं. जायरा वसीम ने आयशा की भूमिका निभाई है.