scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी

5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 1/8
पूर्व मिस इंडिया और विरासत फेम एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने बीते द‍िनों फिल्म 'एक था टाइगर है' के स्टार नवाब शाह से शादी रचाकर सबको चौंका द‍िया. दोनों की शादी को सीक्रेट रखा गया था. इसल‍िए सोशल मीड‍िया पर जब पूजा के हाथों में लाल चूड़ा पहने तस्वीर सामने आई तब शादी का खुलासा हुआ. हालांकि दोनों की लव स्टोरी सोशल मीड‍िया पोस्ट में बीते द‍िनों चर्चा में बनी हुई थी. लेकिन ये लव स्टोरी कब शुरू हुई और पूजा ने क्यों नवाब शाह को लाइफ पार्टनर चुना इस बारे में पहली बार एक्ट्रेस ने बताया है.
5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 2/8
सारी अफवाहों पर व‍िराम लगाते हुए पूजा ने बॉम्बे टाइम्स को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि हमने 4 जुलाई को दिल्ली में आर्यसमाज पंरपरा से शादी की. इसके एक हफ्ते बाद शादी को रज‍िस्टर कराया.
5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 3/8
पूजा ने बताया कि शादी के वक्त फैमिली और बहुत करीबी लोग मौजूद थे. शादी का फैसला भी अचानक ल‍िया क्योंकि लंबे वक्त से दोस्त और पर‍िवार के लोग ये बोल रहे थे कि तुम दोनों शादी में देरी क्यों कर रहे हो. लेकिन मैं बस अपनी ज‍िंदगी जी रही थी.

Advertisement
5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 4/8
पूजा ने बताया कि एक द‍िन लगा अब शादी कर लेनी चाह‍िए और हमने ये तय किया. मुझे लगा कि यही वो शख्स है, ज‍िसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी ब‍िताना चाहूंगी.
5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 5/8
पूजा बत्रा और नवाब शाह मुश्किल से एक-दूसरे को सिर्फ बीते 5 महीने से जानते थे. पूजा का कहना है कि हमारा प्रोफेशन एक है इसल‍िए हम एक-दूसरे को पहचानते थे. लेकिन एक कॉमन दोस्त ने हमारी मुलाकात इस साल फरवरी में कराई थी. उसके बाद एहसास हुआ कि हम दोनों कई मामलों में एक जैसे हैं. एक-दूसरे को ज्यादा बताना नहीं पड़ता, हम ब‍िना बोले काफी चीजें बेहतर समझते हैं.
5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 6/8
पूजा ने बताया कि मुलाकात के बाद एक द‍िन नवाब मुझे एयरपोर्ट लेने आए. पहले तो वहीं प्रपोज करने का प्लान था लेकिन नर्वस होने की वजह से प्लान टल गया. हालांकि उसके बाद द‍िल्ली में ही नवाब ने मुझे प्रपोज किया. उसके बाद नवाब और मेरे परिवार की मुलाकात हुई.

5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 7/8
42 साल की पूजा बत्रा ने एक्टर नवाब संग दूसरी शादी रचाई है. इसके पहले उन्होंने लॉस एंज‍िल्स में एक ब‍िजनेसमैन से शादी रचाई थी. दोनों का 2011 में तलाक हो गया था. इस बारे में पूजा ने बताया कि वो मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर है. दूसरे देश में बुरे वक्त में अकेले होना, ये भी लाइफ का सबक है. ज‍िंदगी आपको काफी चीजें समय के साथ स‍िखा देती है.



5 महीने की मुलाकात के बाद पूजा ने किया दूसरी शादी का फैसला, ऐसी है लव स्टोरी
  • 8/8
पूजा बत्रा जल्द बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. उन्हें फिल्म मिरर गेम में देखा गया था. शादी के बाद इंड‍िया में रहने की प्लान‍िंग करने के साथ पूजा यहां काम की तरफ भी फोकस करना चाहती हैं.
Advertisement
Advertisement