scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट

ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 1/7
बॉलीवुड में फिल्म धड़क से एंट्री करने जा रहे शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर फेमस एक्ट्रेस नीलिमा अजीज और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं. ईशान 11 जनवरी को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी एक्टि‍ंग और डासिंग स्कील्स को लेकर चर्चा में रहने वाले ईशान काफी टैलेंटेड सेलेब किड हैं.
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 2/7
ईशान खट्टर शाहिद की मां नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं. शाहिद और ईशान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ईशान भी अपने भाई की तरह कोरियोग्राफर श्यामक डावर के स्टूडेंट रहे हैं.
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 3/7
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे ईशान खट्टर इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करीब दो महीने पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था.
Advertisement
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 4/7
आ रही खबरों के मुताबिक ईशान फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्न्वी को अपना दिल दे बैठे हैं. शाहिद पहले ही ईशान को ऐसी बातों और खबरों से दूर रहने की सलाह दे चुके हैं.
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 5/7
फिल्म 6 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है. इंडस्ट्री में सबकी निगाहें इन दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई है. उससे पहले ही ईशान अपनी को स्टार के लिए अकसर सरप्राइज गिफ्ट देते रहते हैं. अब ईशान की ये हरकतें खबरों में जा पहुंची हैं तो जाहिर सी बात है कि उन्हें अपने बड़े भाई से डांट पड़ सकती है.
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 6/7
फिल्म में जाह्नवी इसमें अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है. पिछले दिनों करण ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में एक बंदूक भी दिख रही है. पोस्टर देख कर पता चल रहा है कि फिल्म में जाह्नवी का नाम परी और ईशान का नाम मधुर है.
ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट
  • 7/7
नवंबर में ईशान को टर्की के International Bosphorus Film Festival में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. 'बीयोंड द क्लाउड्स' को माजिद मजीदी ने डायरेक्ट किया है.
Advertisement
Advertisement