साउथ एक्ट्रेस समंथा टॉलीवुड की मशहूर कलाकारों में से एक हैं. पिछले साल साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे चैतन्य नागा के साथ शादी को लेकर खबरों में रहीं समंथा एक बार फिर से चर्चा में हैं. समंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.
समंथा का ये फोटो शेयर करना था कि लोगों ने बिना सोचे समझे उनको संस्कार देने शुरू कर दिए. कई लोगों ने पोस्ट में गालियों का भी प्रयोग किया. वैसे ज्यादातर लोग समंथा के सपोर्ट में खड़े रहे लेकिन ट्रोलर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.
इस पोस्ट के बाद समंथा ने अपने इंस्टा पर एक और पोस्ट लिखते हुए शेयर किया कि एक मजबूत औरत वो होती है जो उस काम को करने की हिम्मत रखती है जो दूसरों को सही नहीं लगता.
ये पहली बार नहीं है कि लोगों ने किसी एक्ट्रेस की पर्सनल च्वाइस पर ऐसे सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर हर रोज किसी सेलिब्रेटी न किसी सेलिब्रेटी को ट्रोल करना लोगों ने ट्रेंड बना लिया है.
30 साल की समंथा ने साल 2010 में तेलेगु फिल्म 'ये माया चेसाव' से अपना
एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस और
नंदी अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उनके साथ नागा चैतन्य लीड रोल में थे,
जिनसे बाद में सामंथा ने शादी की.
इसके बाद समंथा ऐसी दूसरी एक्ट्रेस बन गई थीं जिन्होंने एक ही साल में
बेस्ट तमिल एक्ट्रेस और बेस्ट तेलेगु एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.
यह अवॉर्ड उन्होंने साल 2012 में जीते थे.
कुछ समय पहले समंथा अपने एक बयान के चलते चर्चा में आईं थीं. दरअसल उन्होंने एक
फोटोशूट करवाया था और इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने काफी
बोल्ड जवाब दिया जिसके बाद उनका यह स्टेटमेंट वायरल हो गया.
दरअसल समंथा ने फोटोशूट करवाया था और जब उनसे पूछा गया कि वो सेक्स और फूड
में से किसे चुनेंगी तो उन्होंने कहा कि वह सेक्स को चुनना पसंद करेंगी.
साल 2012 में समंथा को बीमारी का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उनके हाथ
से कई बड़ी फिल्में निकल गईं और उन्हें एक्टिंग से 2 महीने का ब्रेक लेना
पड़ा था. वो इम्यूनिटी डिसऑर्डर से पीड़ित थीं और एंटीबायोटिक्स ने उन पर
काम करना बंद कर दिया था.
साल 2015 में समंथा और नागा चैतन्य ने एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया. और
साल 2017 जनवरी में दोनों ने हैदराबाद में सगाई कर ली. 6 अक्टूबर 2017 को हिंदु और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों ने शादी कर ली.