scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस

पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 1/7
दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी का आज बर्थडे है. परवीन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रही हैं. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. परवीन रुपहले पर्दे पर भले ही हमेशा खुश और जिंदादिल नजर आई हों लेकिन उनकी निजी जिंदगी तनहाइयों से भरी थी. परवीन ने अपनी जिंदगी में तीन लोगों से प्यार किया था. लेकिन हमेशा अविवाहित रहीं.
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 2/7
एक्ट्रेस का पहला रिश्ता एक्टर डैनी के साथ जुड़ा. दोनों बहुत कम वक्त में करीब आ गए थे. हालांकि, दोनों का रिश्ता जल्दी ही टूट भी गया था.
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 3/7
डैनी के बाद परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी की एन्ट्री हुई. तब कबीर की अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. कुछ सालों तक दोनों के बीच अफेयर रहा.
Advertisement
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 4/7
कबीर बेदी से अलग होने के बाद परवीन महेश भट्ट के करीब आईं. उस वक्त महेश भी शादीशुदा थे, लेकिन दोनों के बीच प्यार इतना परवान चढ़ा कि लिव इन में साथ रहने लगे.
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 5/7
हालांकि, कुछ खबरों के मुताबिक परवीन बाबी के रिश्ते अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ करते थे और परवीन ने अमिताभ के ऊपर उनका मर्डर करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया था.
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 6/7
1976 से 1980 के बीच रीना रॉय के बाद परवीन बाबी दूसरी सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस थीं. 1976 में मशहूर 'टाइम' मैगजीन ने परवीन बाबी को अपने कवर पेज पर जगह दी थी.
पर्दे पर जिंदादिल, लेकिन निजी जिंदगी में बेहद तन्हा थी ये एक्ट्रेस
  • 7/7
30 जुलाई 1983 में परवीन अपना फिल्मी करियर और भारत छोड़कर अमेरिका चली गयी थीं. परवीन बाबी की जिंदगी का काफी वक्त तनहाई में बीता. उनकी मौत के बाद दर्दनाक हालत में दो दिन बाद लाश मिली थी.
Advertisement
Advertisement