मशहूर बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कड़ी मशक्कत के बाद चुनाव जीतने में कामयाबी पाई है. ममता बनर्जी ने एक्ट्रेस को बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उन्हें चुनाव लड़ाया था. हालांकि उनके साथ एक बड़ा विवाद भी जुड़ा रहा लेकिन इसके बावजूद वे चुनाव जीतने में सफल रहीं.
2010 में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अपना मॉडलिंग करियर शुरु करने वाली नुसरत जहां के कथित बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगा था. उनके
इस कथित बॉयफ्रेंड का नाम कादर खान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कादर, पार्क
स्ट्रीट रेप केस में मुख्य आरोपी है. तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया है कि
कादर और नुसरत जहां एक लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. नुसरत पर यह भी
आरोप लगे हैं कि उन्होंने कादर को पनाह दी और पुलिस को उसके ठिकाने की सही
जगह को लेकर गुमराह भी किया.
इस मामले में पुलिस ने नुसरत का नाम
चार्जशीट में नहीं डाला है और इसी के चलते टीएमसी विरोधियों को नुसरत पर
हमला करने का मौका मिल गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 5 फरवरी साल
2012 में एक महिला का चलती कार में गैंगरेप हुआ था. इस मामले में कादर खान,
सुमित बजाज, मोहम्मद अली, रुमन खान और नासीर अली को आरोपी बनाया गया था.
जिस
वक्त ये मामला सामने आया था उस वक्त इसे लेकर काफी राजनीति हुई थी. काफी
मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में महिला
ने अपनी पहचान को पब्लिक कर दिया था और वे इस घटना के बाद वीमेन राइट
एक्टिविस्ट के तौर पर काम करने लगी थीं. हालांकि 2015 में उनकी एक बीमारी
की वजह से मौत हो गई थी.
साल 2016 में इस मामले के मुख्य आरोपी
कादर खान को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था. कादर की गिरफ्तारी के
बाद नुसरत जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स में तो
यह भी कहा गया कि क्राइम के बाद भी नुसरत, कादर के साथ कॉन्टेक्ट में थीं.
हालांकि पुलिस के साथ बातचीत में नुसरत ने कादर के साथ किसी भी तरह के
संपर्क से साफ इंकार किया था. और कहा था कि ये इस मामले में में उनका नाम जोड़ा जाना सरासर गलत है.
रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत के साथ
पूछताछ के ठीक बाद पुलिस ने मुंबई होटल में रेड मारी थी और वहां उन्हें
मालूम चला था कि नुसरत और कादर उस होटल में एक दिन के लिए रुके थे. इसके
बाद नुसरत कोलकाता लौट आई थीं और उन्होंने कादर के लिए पटना के टिकट बुक
कराए थे. हालांकि नुसरत से जब इस बारे में पूछताछ हुई तो उन्होंने इसे
खारिज कर दिया था.
कई एक्टिविस्ट्स और वकीलों ने ये कहा था कि
नुसरत का नाम चार्जशीट में आना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक रेप आरोपी की मदद
की है लेकिन दिलचस्प ये है कि नुसरत का नाम पुलिस ने अपनी चार्जशीट तक में
नहीं डाला है.
ममता बनर्जी ने पार्क स्ट्रीट रेप केस को मनगढंत
केस बताया था जिससे उनकी काफी आलोचना हुई थी. ममता ने इस मामले से जुड़ी एक
बंगाली फिल्म को भी बंद करा दिया था. इस केस में कोलकाता की फर्स्ट जॉइन्ट
कमिश्नर दमयन्ती सेन ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन
उनका इस मामले में तबादला करा दिया गया था.
सोशल मीडिया पर एक
धड़ा ऐसा है जो नुसरत को टिकट दिए जाने के बाद से ही उनकी आलोचना कर रहा
है. नुसरत जब से टीएमसी की कैंडिडेट बनी हैं, बीजेपी और टीएमसी में
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है हालांकि नुसरत तमाम विवादों के बाद भी चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं.