बीते कुछ समय से डिजिटल सिनेमा में नॉन फिक्शन कहानियों को डोक्युमेंट्री में देखा जा रहा है. इन स्टोरीज में एडल्ट इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे रहे सनी लियोनी, रोको शिफरेडी की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है. इसी तरह जापान में एडल्ट फिल्मों का साम्राज्य खड़ा करने वाले एक शख्स की कहानी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है. दुनिया भर की एडल्ट इंडस्ट्री में जापान का नाम सबसे ज्यादा एडल्ट कंटेंट क्रिएट करने वाले देशों में शामिल है.
जापान में टोरू मोरुनिशी (Toru Muranishi) नाम के शख्स को 'Porn Emperor of Japan' का टैग मिला हुआ है. इसी शख्स पर नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री आने जा रही है, जिसका नाम है नेकेड डायरेक्टर. नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री चर्चा में है.
रिपोर्ट्स जी मानें तो टोरू ने टोक्यो में इनसाइक्लोपीडिया और किताबें
बेंची हैं. पब्लिशिंग इंडस्ट्री से टोरू एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में
पहुंच गया.
1948 में जन्में टोरू मोरुनिशी ने 90 के दशक में सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों को बनाया. इसके बाद वो जापान की एडल्ट इंडस्ट्री के बादशाह बन गए. टोरू मोरुनिशी का यह भी दावा है कि वो अब तक 7 हजार महलाओं संग रिश्ते बना चुका है.
टोरू मोरुनिशी पर बनी फिल्म में उनकी कंट्रोवर्शियल लाइफ, फिल्म मेकिंग के अनुभव और सबसे बड़ी बात इस इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत को बारीकी से दिखाया जाएगा.
अपने बिजनेस की वजह से टोरू मोरुनिशी को बहुत आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है.
जापान में एडल्ट बिजनेस की वजह से टोरू मोरुनिशी ने कई दिक्कतें भी फेस की हैं.
टोरू मोरुनिशी की जिंदगी कंट्रोवर्शियल रही है. उन पर बनी फिल्म को Kabukicho में शूट किया गया है, इसे टोक्यो का रेड लाइट एरिया माना जाता है.
इस सीरीज के पहले सीजन में दस एपिसोड होंगे. एक एपिसोड का समय 30 से 40
मिनट का होगा. इस फिल्म का ट्रेलर जुलाई में रिलीज किया गया था. इसकी
स्ट्रीमिंग 8 अगस्त होगी.
PHOTOS: Mio Hirota The Naked Director Netflix