scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 1/8
सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पांड्या 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिंगर ने अपनी शादी की कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. फोटोज शेयर करने के साथ उन्होंने अपने पापा की हेल्थ के बारे में भी अपडेट दिया है.

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 2/8
दरअसल, शादी के फंक्शन के बीच नीति के पापा बृज मोहन शर्मा की तबीयत खराब हो गई थी. इसी के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. वो नीति की शादी में भी शामिल नहीं हो पाए थे. अब सिंगर के पापा की तबीयत पहले से बेहतर है.

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 3/8
नीति ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-  फैमिली, फ्रेंड और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से हमारी शादी सम्पन्न हुई. मेरे पापा की तबीयत दिन पे दिन बेहतर हो रही है. सभी को बहुत- बहुत शुक्रिया.
Advertisement
नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 4/8
सिंगर नीति मोहन और निहार की शादी हैदराबाद में सम्पन्न हुई. उनके शादी के फंक्शन में आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिर कश्यप, सानिया मिर्जा जैसे सितारों ने शिरकत की.
नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 5/8
दुल्हन के लिबास में नीति बेहद खूबसूरत लगीं. हैवी ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप उनको कॉम्पलीमेंट कर रहा था. वहीं निहार पांड्या भी क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लगे.
नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 6/8
बता दें कि सिंगर के पिता की बिगड़ी तबीयत की वजह से नीति और निहार की शादी का रिसेप्शन की डेट आगे कर दी गई है. अब रिसेप्शन कब होगा, उससे रिलेटेड कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 7/8
शादी से पहले निहार और नीति, कपिल शर्मा के शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. इस दौरान नीति की बाकी बहनें भी शो का हिस्सा बनीं. 

नीति-निहार की शादी की नई फोटोज, दिखी स्पेशल केमिस्ट्री
  • 8/8
नीति और निहार पिछले 4 साल से डेट कर रहे थे. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीति से पहले निहार दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे.

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement