scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?

नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 1/6
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर का मंगलवार को निधन हो गया. पप्पू पॉलिस्टर पिछले कई सालों से फिल्म और टेलीविजन से जुड़े थे. उन्हें पप्पू पॉलिस्टर के नाम से जाना जाता था. आइए जानते हैं नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर, पप्पु पॉलिस्टर कैसे बन गए.


नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 2/6
एक इंटरव्यू में नवाब सैय्यद ने बताया था, 'मेरा नाम काफी बड़ा है. फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम नहीं चलता. लोग सोचते कि असली नवाब हैं या नकली. ना जाने क्या-क्या मेरे बारे में सोचते. किस-किस को मैं सफाई देता. इसलिए मैंने सोचा कि ऐसा नाम रखें जो हर घर में हो.'

नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 3/6
'पप्पू भी हर घर में होता है और पॉलिस्टर भी इतना सस्ता है कि गरीब भी, अमीर भी हर इंसान उसका इस्तेमाल करता है. ना वो फटता है, ना उसका रंग फेड होता है. तो इसके बाद मैंने मेरा नाम पप्पू पॉलिस्टर रख लिया.'

Advertisement
नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 4/6
एक किस्सा साझा करते हुए आगे उन्होंने बताया, '' एक दिन मैं दिलीप साहब से मिलने के लिए गया. जब मैंने उनसे गुफ्तगू की तो उनको बहुत अच्छी लगी. उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की. लेकिन बोले कि नाम आपका बड़ा छिछोरा है.'
नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 5/6
'मैंने उनसे पूछा क्यों. तो वो बोले कि मैं समझ रहा था कि जॉनी लीवर या इस तरह के जो कॉमेडियन होते हैं, वैसी आपकी पर्सनैलिटी होगी. मगर आपके नाम से आपकी पर्सनैलिटी एक दम जुदा है. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपना असली नाम ही यूज कीजिए. तो मैंने उन्हें कहा कि इतना बड़ा नाम कोई लेगा नहीं और पर्दे पर जब आएगा तो आधा ही नाम रह जाएगा.'
 
नवाब सैय्यद बदरुल हसन साहब बहादुर कैसे बन गए पप्पू पॉलिस्टर?
  • 6/6
बता दें कि वे कई सारे विज्ञापन कर चुके हैं. इसके अलावा वो क्लासिकल डांसर भी थे. उन्हें बिर्जू महाराज ने शानदार डांस के लिए पुरस्कृत भी किया था. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement