मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा आज आनंद पीरामल से इटली में सगाई कर रही हैं. इस दौरान सगाई ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया है. इसमें बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे. प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ पहुंचीं. उनके साथ ख्यात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे. (Photo: Filmfare)
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की रस्में तीन दिन तक चलेंगी. ये शुक्रवार 21 सितंबर से शुरू होकर रविवार 23 सितंबर को एक शानदार फेयरवेल लंच के साथ खत्म होगी. यह समारोह इटली के Lake Como में होगा.
ईशा अंबानी की सगाई में शामिल होने के लिए रवाना होतीं सोनम कपूर. वे पहले मिलान फेस्टिवल में शामिल होंगी, उसके बाद सगाई समारोह में पहुंचेंगी. Photo: Yogen Shah
बोनी कपूर की बेटी खुशी इटली के लिए रवाना होतीं.
Photo: Yogen Shah
अनिल कपूर भी ईशा की सगाई में शामिल होंगे.
Photo: Yogen Shah
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु और भाई सिद्धार्थ.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि इसी साल आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाराष्ट्र के
महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था. मई में एक निजी समारोह में दोनों परिवार
की मौजूदगी में जश्न भी हुआ था.