एक्टर मोहनीस बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने हाल ही में सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश बड़जात्या की वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली संग शिरकत की. रिसेप्शन में प्रनूतन बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
बोल्ड अंदाज में प्रनूतन इन तस्वीरों में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट ब्लू कलर की साड़ी के साथ शिमरी ब्रालेट कैरी किया था.
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल ज्वैलरी यानी सिर्फ स्टोन डैंग्लर्स के साथ कंप्लीट किया.
मेकअप में उन्होंने ब्राउन आई-शैडो के साथ काजल और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है.
साड़ी में उनका यह ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोगों को उनका यह बोल्ड अंदाज पसंद आ रहा है.
प्रनूतन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही एक वीडियो भी साझा की है. इस वीडियो में वे अपने बालों और साड़ी लहराती नजर आ रही हैं.
प्रनूतन ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने जहीर इकबाल के अपोजिट काम किया था. फिल्म को पब्लिक का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन प्रनूतन को इस फिल्म से पहचान जरूर मिल गई.
फोटोज: योगेन शाह/ प्रनूतन इंस्टाग्राम